कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए केंद्र ने सुझाया 3T फार्मूला, 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में होगा लागू
देश में कोरोना का कहर एकबार फिर से बढ़ रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार व तमाम राज्य सरकारों ने इससे बचने के लिए एहतियात बरतना शुरु कर दिया है.
इसी बीच खबर है कि केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति अपनाने को कहा है।
केंद्र ने कहा कि टेस्टिंग बढ़ाकर, कांटैक्ट ट्रेसिंग को बेहतर बनाकर और जोखिम वाले लोगों को वैक्सीन लगाकर बढ़ते मामले रोके जा सकते है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताते हुए कहा कि आठ राज्यों के 63 जिलों में कोरोना के मामले बेहद बढ़ गए है, क्योंकि इन राज्यों में टेस्टिंग नहीं हो रही।
पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है इसलिए मंत्रालय ने पहले ही वहां पर उच्चस्तरीय टीमें रवाना कर दी हैं।