भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया मुंबई कोकिलाबेन अस्पताल 

  • भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें मुंबई ले जाया गया है। 
  • सांसद के कार्यालय के मुताबिक शनिवार को उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया। 
  • सांसद को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दाखिल कराया जाएगा, उनके स्टाफ ने बताया कि शनिवार सुबह से उनकी तबियत खराब थी।
  • सांसद को शनिवार दोपहर भोपाल में होने वाली दिशा समिति की जिला पंचायत कार्यालय में रखी गई बैठक शामिल होना था। 
  • इससे पहले भी इसी साल 19 फरवरी को प्रज्ञा ठाकुर को डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 
यह भी पढ़े: यूपी में डॉक्टर ही बने राक्षस! इलाज के लिए पैसा न देने पर मासूम को फटे पेट निकाला, तड़पकर मर गई बच्ची