यूपी में डॉक्टर ही बने राक्षस! इलाज के लिए पैसा न देने पर मासूम को फटे पेट निकाला, तड़पकर मर गई बच्ची

  • यूपी के प्रयागराज के एक निजी अस्पताल यूनाइटेड के गेट पर शुक्रवार को तीन साल की एक मासूम ने तड़पकर दम तोड़ दिया, बच्ची की मौत से लोगों में आक्रोश है। 
  • दरअसल करेली के करेंहदा निवासी मुकेश मिश्र की तीन साल की बेटी खुशी को पेट दर्द की शिकायत थी, डॉक्टर ने बताया था कि आंतें सिकुड़ रही हैं। 
  • मुकेश ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन तो किया पर ठीक से नहीं, टांके तक नहीं लगाए और बच्ची को चिल्ड्रेन अस्पताल ले जाने को कहा। 
  • बच्ची का इलाज चिल्ड्रेन अस्पताल में नहीं किया गया तो मुकेश फिर उसी निजी अस्पताल गए, जहां पैसे ना होने की वजह से गेट पर ही उन्हें रोक दिया गया। 
  • दर्द से तड़प रही खुशी ने अस्पताल के गेट पर पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया, एनसीपीसीआर ने प्रयागराज के डीएम को खत लिखकर मामले में उचित कार्रवाई के लिए कहा है। 
यह भी पढ़े: 2013 में कांग्रेस ने निकाली एलडीसी के 19515 पद, 7 साल बीतने के बाद भी 10 हजार को नहीं मिली नियुुक्ति