शिवराज शासन में भाजपा नेता ही सुरक्षित नहीं, रेत की ट्रॉली छुड़ाने पहुंचे नेता को गार्ड ने मारी गोली

  • मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के राज में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है, यहां तक कि बीजेपी के नेता भी सुरक्षित नहीं है। 
  • ताज़ा मामला भिंड से सामने आया है जहां रेत खनन विवाद को लेकर कंपनी के गार्ड ने एक भाजपा नेता को गोली मार दी है। 
  • दरअसल, भिंड में रेत के परिवहन को लेकर पावरमेक कंपनी और रेत कारोबारियों के बीच गुरुवार देर रात झड़गा हो गया। 
  • झड़गा इतना बढ़ गया कि कंपनी के गार्ड ने गुस्से में आ कर रेत कारोबारी जोकि भाजपा के पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष भी है उन्हें गोली मार दी। 
  • गोली लगने से भाजपा नेता की मौत हो गई और उसका पार्टनर घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है। 
यह भी पढ़े:-  प्रियंका गांधी के चाय के बागान में जाने वाली तस्वीर पर बीजेपी का तंज, कहा- किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है क्या?