प्रियंका गांधी के चाय के बागान में जाने वाली तस्वीर पर बीजेपी का तंज, कहा- किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है क्या?
देश के 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को लेकर सियासी गहमागहमी शुरु हो गई है।
प्रियंका गांधी ने चुनावों के मद्देनजर असम दौरे के दौरान कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
प्रियंका ने चाय के बगान का भी दौरा किया और महिला श्रमिकों के साथ कुछ समय बिताया और कहा कि मैं समझ सकती हूँ कि वे कैसे पूरे दिन मेहनत करती हैं।
चाय के बगान में प्रियंका गांधी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है जिसपर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को कृषि की जानकारी नहीं है, इसलिए ऑफ सीजन में वह चाय के बागानों से पत्तियां तोड़ रही है, क्या ऐसा नहीं लग रहा कि ये सब दिखावा हो रहा है।