सीएम ममता की पीएम मोदी को चुनौती, 20 नहीं 120 रैलियां कर लीजिए, जीत हमारी ही होगी

  • पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। 
  • सीएम ममता ने ऐलान करते हुए कहा, भवानीपुर सीट छोड़ रही हूं, मैं अब नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ूंगी। 
  • इसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बंगाल में 20 के बजाय 120 रैलियां करे मगर जीतेंगे तो हम ही। 
  • उन्होंने कहा कि बंगाल में चाहे 8 चरण में चुनाव हो या फिर 294 चरणों में हो लेकिन बीजेपी नहीं जीत सकती। 
  • सीएम ने कहा कि बीजेपी चाहे तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की फोर्स लगा ले, जीत टीएमसी की ही होगी। 
यह भी पढ़े:- 'हमें ना डरा सकते, ना खरीद सकते', आंदोलन में शामिल किसान महिलाओं ने 'TIME' में बनाई अपनी जगह