BJP के राम के नारे के जवाब में ममता ने खेला 'भगवान शिव' का कार्ड, महाशिवरात्रि के दिन करेंगी नामांकन

  • पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जंग छिड़ी हुई है, राजनीति दिलचस्प मोड़ लेती जा रही है, सीएम ममता बनर्जी भी अब भगवान कार्ड खेलेंगी। 
  • बीजेपी ने जहां हिंदुत्व और जय श्री राम के नारे को लेकर टीएमसी के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है, वहीं अब ममता भगवान शिव का नाम लेकर आगे बढ़ेंगी। 
  • दरअसल, ममता ने इस बार मेदिनीपुर के नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और उन्होंने चुनाव में नामांकन के लिए महाशिवरात्रि पर्व के दिन को चुना है।
  • शिवरात्रि के दिन नामांकन कर ममता खुद के शिव भक्त होने का सबूत देना चाहती हैं, बता दें कि महाशिवरात्रि 11 मार्च को है। 
  • सियासी गलियारों में चर्चा है कि नामांकन के लिए महाशिवरात्रि का दिन ममता ने इसलिए चुना है ताकि वो बीजेपी के जय श्रीराम का जवाब दे सकें। 
यह भी पढ़े: पेट्रोल पंप से हटाई गई PM की होर्डिंग्स, वाघेला बोले- EC को भी पता है PM को देख लोग भड़क जाते है