सोनिया गांधी के निशाने पर मोदी, कहा- देश की संपत्ति बेचने वालों को सत्ता में रहने का हक नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आर्थिक संकट पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की संपत्ति बेचने वालों को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
सोनिया गांधी ने कहा कि देश में आर्थिक संकट की शुरुआत 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के साथ ही शुरू हो गई थी, नोटबंदी ने देश की जीडीपी को 2 फीसदी का झटका दिया था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर अत्यधिक टैक्स लगाने से हर दिन पेट्रोल और सिलेंडर महंगा होता जा रहा है, एक आम परिवार का जीवन यापन करना बहुत ही कठिन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विनिवेश करने की बजाए निजीकरण को बढ़ावा दे रहे है और राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को बेच रहे है। सार्वजनिक क्षेत्र से होने वाला फायदा अब निजी कंपनियों को होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर एनपीए बढ़ा दिया है, जिस वजह से भारत में कर्ज न चुकाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।