दिल्ली MCD चुनाव में BJP का सूफड़ा साफ, AAP का जलवा, कार्यकर्ता बोले- 'जय श्री राम, हो गया काम'

  • दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 में से चार वार्ड में जीत दर्ज की है। 
  • शानदार प्रदर्शन के बाद आप कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं- हो गया काम, जय श्री राम। 
  •  चुनाव में बीजेपी का सूफड़ा साफ हो गया है, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता दुखी हो चुकी है। 
  • पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्लिम बाहुल वार्ड चौहान बांगर से कांग्रेस बड़े अंतर से जीती है, ये इलाका दंगे में सबसे अधिक प्रभावित हुआ था। 
  • चौहान बांगर वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार जुबेर अहमद ने 10642 वोट से जीत दर्ज की, जबकि AAP उम्मीदवार को 5561 वोट मिले। 
यह भी पढ़े: बजट को लेकर बोले पीएम मोदी, अब देंगे शिक्षा,स्वास्थ्य और रिसर्च पर जोर