बजट को लेकर बोले पीएम मोदी, अब देंगे शिक्षा,स्वास्थ्य और रिसर्च पर जोर

  • सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी ने एजुकेशन सेक्टर से जुड़े वेबिनार को संबोधित किया। 
  • उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में हेल्थ के बाद जो दूसरा सबसे बड़ा फोकस है, वो एजुकेशन, स्किल, रिसर्च और इनोवेशन पर ही है। 
  • पीएम ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए और उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए बायोटेक्नोलॉजी से जुड़ी रिसर्च में जो साथी लगे हैं, देश को उनसे बहुत उम्मीदे हैं।
  • उन्होंने कहा कि देश में स्टार्ट अप्स के लिए Hackathons की नई परंपरा देश में बन चुकी है, जो देश के युवाओं और इंडस्ट्री दोनों के लिए बहुत बड़ी ताकत बन रही है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मविश्वास पैदा करना जरूरी है और आज साइंटिफिक मामले में भारत टॉप तीन देशों में है। 
यह भी पढ़े- यूपी में जंगलराज! 6 दिन पहले गायब हुई नाबालिग, हत्या कर घर में दफनाया, आरोपी फरार