कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने रौंद डाली अपनी फसल, कहा- न सरकार पेमेंट कर रही, न बात मान रही 

  • किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया है, किसान राकेश टिकैत की बात भी नहीं मान रहे हैं। 
  • किसान अपनी ही फसल खुद बर्बाद कर रहे हैं, अब शामली में एक किसान ने करीब दो बीघा फसल ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दी। 
  • किसान का कहना है कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही, तीन महीने से किसान सड़क पर हैं, पिछले साल का 8 हजार करोड़ किसानों का बकाया है।
  • एक अन्य किसान ने कहा कि सरकार हमें पाकिस्तानी और खालिस्तानी बता रही है। अगर हमारे साथ ऐसा व्यवहार होगा तो हम फसल का क्या करेंगे
  • किसान नेता राकेश टिकैत की लगातार अपील के बाद भी किसान फसल बर्बाद कर रहे हैं, टिकैत ने कहा कि अन्न अकेला आपका नहीं है, अन्न देश का है।
यह भी पढ़े: सरकार की खामोशी इशारा कर रही है कि आंदोलन के खिलाफ कुछ तो होने वाला है- राकेश टिकैत