MPTET: नियुक्ति न मिलने से परेशान अभ्यर्थी, सीएम के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने की तैयारी
मध्यप्रदेश में 2018 में निकली शिक्षक भर्ती की नियुक्तयां अभी तक पूरी नहीं हुई है. अभ्यर्थी लगातार सरकार ने नियुक्तियां देने की मांग कर रहे हैं.
भर्तियां माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पदों के लिए निकाली गई थी. उच्च माध्यमिक शिक्षक 9वी से लेकर 12वी के छात्रों को पढ़ाएंगे और माध्यमिक शिक्षक 6वी से लेकर 8वीं तक पढ़ाएंगे.
इन भर्तियों को लेकर कांग्रेस लगातार मध्यप्रदेश सरकार पर हमला बोल रही है, इसी बीच कांग्रेस नेता सज्जन सिंह बर्मा ने लिखित सवाल पूछा कि तीस हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया कब पूरी होगी.
जिसपर जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने कोरोना का बेतुका बहाना देते कहा कि प्रक्रिया कब पूरी होगी, यह बताना संभव नहीं है.
चयनित अभ्यर्थी मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह के जन्मदिन यानि 5 मार्च को एक बार फिर मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. इस दिन को मध्यप्रदेश बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएंगे.