आयशा आत्महत्या केस: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आयशा ने दी जान, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
गुजरात के अहमदाबाद जिले में साबरमती नदी में 25 फरवरी को आयशा आरिफ खान ने नदी में कूद कर अपनी जान दे दी. पुसिल को इस आत्महत्या मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है.
गुजरात पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के पाली से आयशा के फरार पति आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है. आयशा की 2018 में शादी हुई थी.
आयशा ने अपनी जान देने से पहले एक वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया था. जिसमें उन्होंने अपने पति द्वारा शोषण करने का आरोप लगाया था.
पुलिस ने आयशा के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है, मंगलवार को आरिफ को ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद लाया जाएगा.
आयशा एक कामकाजी लड़की थी, 2018 में आरीफ के साथ आयशा शादी के बंधन में बंधी. पति द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने के बाद आयशा 10 मार्च 2020 को पति से अलग हो गई और 25 फरवरी को आयशा ने मौत को गले लगा लिया.