उत्तर प्रदेश: छेड़खानी का आरोप वापस न लेने पर आरोपी ने पीड़िता के पिता को गोलियों से भूना
यूपी के हाथरस के सासनी क्षेत्र गांव नौजरपुर के एक पिता को अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के खिलाफ केस दर्ज कराना महंगा पड़ गया है.
2018 में दर्ज किया गया छेड़छाड़ का मुकदमा वापस न लेने पर पीड़िता के पिता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मृतक की पुत्री ने चार नामजद सहित छह लोगों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है. जिसके आधार पर मुदकमा दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हत्याकांड में अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, सभी आरोपियों पर रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल अमरीष शर्मा ने 16 जुलाई 2018 को आरोपी गौरव के विरुद्ध घर में घुस कर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी ने रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया ऐसा ना होने पर उसने अमरीश की गोली मार कर हत्या कर दी.