दिल्लीवालों के लिए कहां है फ्री वैक्सीन? कांग्रेस ने केजरीवाल को याद करवाया उनका वादा
कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने दो टीको को मंजूरी दी है, जिसमे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कविशिल्ड और दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 जनवरी को पुरे देश में टीकाकरण अभियान शुरू किया था, विभाग ने बताया कि यह अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।
इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने टीकाकरण अभियान से कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि दिल्ली वासियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा।
इस बात पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने सीएम केजरीवाल को उनका वादा याद करवाते हुए कहा कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाए।
साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार अपना वादा पूरा करने में नाकाम रही है कम से कम केजरीवाल को अपने वादे का सम्मान करना चाहिए।