'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी', स्लोगन पर TMC का तंज, कहा- किस बेटी को CM बनाएगी BJP? नाम बताएं 

  • बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है, सीएम ममता से मुकाबला करने के लिए भाजपा ने कई महिला नेताओं को उतारा है.
  • 9 महिला नेताओं का पोस्टर जारी करते हुए भाजपा ने कहा- बंगाल को बेटी चाहिए, बुआ नहीं, इसपर टीएमसी प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी ने तंज कसा है.
  • जितेंद्र ने आजतक न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में कहा- भाजपा ये बताए कि किस बेटी को वह बंगाल की सीएम बनाएंगे.
  • दरअसल भाजपा के पास बंगाल में कोई सीएम फेस नहीं है, ऐसे में पार्टी से जब भी ऐसा सवाल पूछा जाता है असहज हो जाते हैं.
  • जितेंद्र ने कहा- बंगाल में कोई आतंक का माहौल नहीं है, यहां भाजपा के नेता भी खुली हवां में सांस लेते हैं लेकिन नफरत की राजनीति करते हैं.
     यह भी पढ़ें - कृषि कानून के विरोध में किसानों ने खून से चिट्ठी लिखकर पीएम को भेजा, कहा- वापस ले लो कानून