कृषि कानून के विरोध में किसानों ने खून से चिट्ठी लिखकर पीएम को भेजा, कहा- वापस ले लो कानून 

  • कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध जारी है, हरियाणा के जींद में किसानों ने कानून के विरोध में खून से चिट्ठी लिखी और पीएम मोदी को भेज दिया.
  • किसानों की इस चिट्ठी में इस कानून को वापस लेने की अपील की गई, साथ ही एमएसपी पर कानून बनाने की बात का भी जिक्र किया गया है.
  • सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए लिखी गई इस चिट्ठी के लिए सैकड़ो किसानों ने इंजेक्शन से खून निकलवाया.
  • चिट्ठी में लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, ये तीनों कानून हमें नहीं चाहिए, इसे आप वापस ले लो.
  • किसानों के मुताबिक वह पीएम को संदेश देना चाहते हैं कि किसान अपनी मांग को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहा है.
     यह भी पढ़ें - टीएमसी प्रवक्ता का AIMIM पर तंज, कहा- ओवैसी को मोदी-शाह पसंद, अलग रैली की क्या जरूरत