टीएमसी प्रवक्ता का AIMIM पर तंज, कहा- ओवैसी को मोदी-शाह पसंद, अलग रैली की क्या जरूरत

  • बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है, ऐसे में टीवी चैनलों पर पार्टी प्रवक्ताओं के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है.
  • न्यूज 18 इंडिया के एक डिबेट शो पर टीएमसी नेता जितेंद्र तिवारी ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी व उनकी पार्टी पर निशाना साधा है.
  • उन्होंने कहा- AIMIM को अलग रैली की क्या जरूरत है, इनका काम तो पीएम मोदी व अमित शाह जी कर ही रहे हैं.
  • जवाब में वारिस पठान ने कहा- ममता और मोदी नफरत की राजनीति करते हैं, टीएमसी के लोग संविदान की बात करते हैं लेकिन मानते नहीं.
  • टीएमसी प्रवक्ता ने कहा- AIMIM बंगाल में सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए आई है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
     यह भी पढ़ें - बढ़ती महंगाई के बीच माइनस से प्लस में लौटी जीडीपी, आगे और सुधार की उम्मीद