बढ़ती महंगाई के बीच माइनस से प्लस में लौटी जीडीपी, आगे और सुधार की उम्मीद

  • कोरोना संकट के बीच गर्त में गई देश की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ रही है, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में जीडीपी में 0.4 फीसदी की वृद्धि हुई है.
  • इसके पहले कोरोना व लॉकडाउन के चलते दो लगातार तिमाहियों में अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके पार सरकार की जमकर किरकिरी हुई.
  • एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कृषि क्षेत्र में 3.9 फीसदी व विनिर्माण क्षेत्र 1.6 की बढ़त दर्ज की गई है, गैस, बिजली जैसी सेवाओं में 7.3 फीसदी वृद्धि हुई है.
  • वित्त मंत्रालय ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 0.4 फीसदी की बढ़त बताती है कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है.
  • विशेषज्ञों के अनुसार लगातार महंगी होती चीजों के कारण अर्थव्यवस्था प्लस में आई है, हालांकि उन्होंने इसे बेहतर तरीका नहीं कहा है.यह भी पढ़ें - बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग को लेकर CM ममता ने उठाया सवाल, कहा- किसे फायदा पहुंचाने की हो रही कोशिश?