हिमाचल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, विधायकों के बीच धक्का-मुक्की, कांग्रेस के पांच एमएलए पूरे सत्र के लिए निलंबित

  • हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से बजट सत्र की शुरुआत हुई, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के भाषण के बीच ही सदन में हंगामा शुरु हो गया.
  • कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरु कर दी, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई को लेकर सवाल उठाया और कहा, भाषण पूरी तरह से झूठ है.
  • विधानसभा के काउंसिल चैंबर गेट पर राज्यपाल की गाड़ी के आगे कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी और धक्कामुक्की शुरु कर दी.
  • मामला कुछ इस कदर बढ़ गया कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और विधायकों के बीच धक्का-मुक्की शुरु हो गई.
  • विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत पांच विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया.
     यह भी पढ़ें - हिन्दू महासभा बोली- आज की पीढ़ी को सावरकर से लेनी होगी प्रेरणा, क्या माफी मांगना वीरता का प्रतीक?