हिन्दू महासभा बोली- आज की पीढ़ी को सावरकर से लेनी होगी प्रेरणा, क्या माफी मांगना वीरता का प्रतीक?
हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया, हवन-पूजने के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा- अखण्ड हिन्दू राष्ट्र बनाना सावरकर जी का सपना था, जिसे हमें मिलकर पूरा करना होगा.
मुन्ना ने आगे कहा- पूरे देश के हिन्दुओं में जनजागरण लाएंगे और हिन्दुओं को एकजुट करेंगे, आज के युवाओं को सावरकर से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
सवाल ये है कि सावरकर ने अंग्रेजो को छह बार माफीनामा लिखा, कहा- अगर अंग्रेज छोड़ते हैं तो मैं ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादार रहूंगा, फिर इनसे कैसी प्रेरणा ली जाए.