हिन्दू महासभा बोली- आज की पीढ़ी को सावरकर से लेनी होगी प्रेरणा, क्या माफी मांगना वीरता का प्रतीक?

  • हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया, हवन-पूजने के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी.
  • इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा- अखण्ड हिन्दू राष्ट्र बनाना सावरकर जी का सपना था, जिसे हमें मिलकर पूरा करना होगा.
  • मुन्ना ने आगे कहा- पूरे देश के हिन्दुओं में जनजागरण लाएंगे और हिन्दुओं को एकजुट करेंगे, आज के युवाओं को सावरकर से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
  • सवाल ये है कि सावरकर ने अंग्रेजो को छह बार माफीनामा लिखा, कहा- अगर अंग्रेज छोड़ते हैं तो मैं ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादार रहूंगा, फिर इनसे कैसी प्रेरणा ली जाए.
  • बता दें कि सावरकर 11 जुलाई 1911 को जेल पहुंचे, डेढ़ महीने बाद ही माफीनामा लिखा, अंग्रेजों ने ध्यान नहीं दिया, अगले 9 साल में 6 बार उन्होंने माफीनामा लिखा था.
     यह भी पढ़ें - 6 बार माफीनामा लिखने वाले व अंग्रेजो से पेंशन पाने वाले सावरकर ‘वीर’ कैसे?