पेट्रोल के बढ़ते दामों के आगे पेट्रोलियम मंत्री भी असहज, कहा- GST के अंतर्गत आएगा तेल तो कम होगा दाम
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण केंद्र सरकार भी बैकफुट पर आ गई है, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो चुकी हैं।
अब पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी बढ़ते दामों पर सफाई दी है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमत में बढ़ोत्तरी के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी है।
प्रधान ने कहा कि हम जीएसटी परिषद से लगातार पेट्रोलियम उत्पादों को इसके दायरे में शामिल करने का अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि इससे लोगों को फायदा मिलेगा।
प्रधान ने कहा कि कोरोना की वजह से क्रूड ऑयल के वैश्विक उत्पादन पर भी असर पड़ा है, जिसकी वजह से आपूर्ति में भी कमी आई है, जो कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है।
उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा आगे चलकर धीरे-धीरे कीमतों में नर्मी आएगी, बता दें कि आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।