अपने ही 'खेल' में फंसे रामदेव, ट्विटर पर उठी गिरफ्तारी की मांग, WHO के नाम पर किया फ्रॉड

  • योग गुरु बाबा रामदेव ने 19 फरवरी को कोरोनिल नामक एक दवा लांच की थी, इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी मौजूद थे। 
  • बाबा ने अपनी दवा को लेकर दावा किया था कि दवा WHO से प्रमाणित है, लेकिन WHO ने इस दावे को झूठा बताया है जिसके बाद बाबा की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। 
  • पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि रामदेव को किसी के स्वास्थ्य से नहीं खेलने देंगे, WHO के नाम पर दुष्प्रचार करने वाले की गिरफ्तारी हो। 
  • पत्रकार दिलीप मंडल ने रामदेव पर तंज कसते हुए कहा कि पहले तो साँप-नेवले का खेल दिखाया, मजमा जुटा, जब मदारी वहाँ से गया तो लोगों को ठेंगा मिला। 
  • बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन पर भी सवाल उठ रहे हैं, आईएमए का कहना है कि कोई भी डॉक्टर किसी दवा को प्रमोट नहीं कर सकता है लेकिन केंद्रीय मंत्री ने किया, अब जवाब दें। 
यह भी पढ़े:  एकबार फिर चर्चा में भाजपा के पूर्व मंत्री चिन्मयानंद, अधजली अवस्था में मिली उनके कॉलेज की छात्रा