एकबार फिर चर्चा में भाजपा के पूर्व मंत्री चिन्मयानंद, अधजली अवस्था में मिली उनके कॉलेज की छात्रा

  • भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद एकबार फिर से चर्चा में है, उनके एमएस कॉलेज की एक छात्रा अधजली स्थिति में हाईवे के किनारे मिली.
  • घटना की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
  • एसपी एस आनंद ने घटना को लेकर कॉलेज में पूछताछ की लेकिन कोई भी लड़की कुछ नहीं बता रही है, पिता ने भी तहरीर में किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है.
  • कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अवनीश मिश्रा ने कहा, लड़की की स्थिति की जानकारी मिली है, कॉलेज प्रबंधन पूरा सहयोग कर रहा है, स्थिति सुधरते ही पूछताछ होगी.
  • 2019 में इसी कॉलेज की एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसके ऊपर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा दिया था.
     यह भी पढ़ें - BJP कार्यकर्ता ने पार्टी नेताओं से पूछा- 'किसानों को कैसेे भ्रमित किया जाए? वह हमारी नहीं सुन रहे'