पेट्रोल शतक मार चुका है पर अक्षय और अमिताभ चुप हैं, क्या इन्हें चुप कराया गया है?- शिवसेना
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
इस बीच शिवसेना ने सामना के जरिए केंद्र सरकार और अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसी बॉलीवुड की हस्तियों पर कटाक्ष किया है।
सामना में लिखा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं, लेकिन इसका लाभ देश की जनता को नहीं मिल रहा है?
शिवसेना ने आगे लिखा कि इस मुद्दे पर जो बोलेगा, उसे देशद्रोही कहा जाएगा, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता अब चुप हैं, क्या इन्हें चुप कराया गया है।
सामना में लिखा, जहां किसान आंदोलन का समर्थन करने की आजादी नहीं, वहां पेट्रोल-डीजल के खिलाफ सेलिब्रिटी अपनी आवाज उठाएंगे, इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए।