पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना ने पेट्रोल पंपों पर लगाए बैनर, लिखा- 'यही हैं अच्छे दिन?'

  • पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को देखते हुए विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। 
  • अब ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध करने का शिवसेना की युवा शाखा यानि युवा सेना ने नया तरीका निकाला है। 
  • युवा सेना ने जगह जगह नई कीमतों के बैनर लगा दिए हैं, इन बैनर को पेट्रोल पंपों और सड़क के किनारों पर लगाया गया है। 
  • बैनर के ऊपर युवा सेना ने लिखा, यही है अच्छे दिन? और साल 2015 और साल 2021 के दामों में अंतर दिखाया है। 
  • बता दें कि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। 
यह भी पढ़े: चुनावी दौरे पर निकले पीएम मोदी, आज बंगाल-असम का करेंगे दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात