हरियाणा: पेट्रोल के बढ़ते भाव पर CM खट्टर का बड़ा बयान, बोले- यह बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं है 

  • देश मे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार बढोत्तरी हो रही है, सरकार दोनों हाथों से आम आदमी की जेब खाली कर रही।
  • इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इनके रेट रोजाना अप-डाउन होते रहते हैं, कभी यह महंगा होता है तो कभी सस्ता। 
  • करनाल के दौरे पर पहुंचे मनोहर लाल ने कहा कि अगर सरकार किसी भी चीज से रेवेन्यू लेती है, तो वह पैसा जनता के हित में ही काम आता है। 
  • उन्होंने कहा कि इन चार-पांच वर्षों में इसमें 10 से 15% तक ही उछाल आया है, कुल मिलाकर देखें तो यह ओवरआल बहुत ज्यादा नहीं है।
  • बता दें कि हरियाणा में पेट्रोल के दाम 88.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल का भाव 81.08 रुपये प्रति लीटर है। 
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया के पावर से गिर रही सरकार, BJP लीडर माधव बोले- जल्द इसे रेगुलेट करेगी सरकार