चुनावी दौरे पर निकले पीएम मोदी, आज बंगाल-असम का करेंगे दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को असम और बंगाल का दौरा करेंगे, चुनाव के मद्देनजर इन राज्यों को पीएम मोदी कई अहम योजनाओं की सौगात दे सकते हैं.
  • पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर पीएमओ ने कहा- पीएम असम के धेमाजी क्षेत्र में एक समारोह के दौरान तेल व गैस की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
  • पीएम बोंगाईगांव स्थित इंडियन ऑयल की इंडमैक्स इकाई व डिब्रूगढ़ के मधुबन स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के सहायक टैंक फार्म का उद्धाटन करेंगे.
  • बंगाल में नोपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक बनाए गए मेट्रो रेल एक्स्टेंशन पर पहली ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी देंगे, ये चार किमी लंबा बना है.
  • इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे के 132 किमी लंबी खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन परियोजना के तहत बनी 30 किमी लंबे खंड का उद्धाटन करेंगे.

     यह भी पढ़ें - ये BJP है, ये उनकी जनसभा है और यहां इनकी पावरी हो रही- TMC ने भाजपा पर किया कटाक्ष