सोशल मीडिया के पावर से गिर रही सरकार, BJP लीडर माधव बोले- जल्द इसे रेगुलेट करेगी सरकार 

  • 'क्योंकि इंडिया पहले आता है' नाम के एक किताब की लॉन्चिंग करते हुए भाजपा के सीनियर लीडर राम माधव ने बड़ा बयान दिया। 
  • माधव ने कहा, लोकतंत्र तनाव के दौर से गुजर रहा है, नई चुनौतियों जैसे 'अपोलिटिकल' और 'नॉन-स्टेट' ताकतों के उभार का सामना कर रहा है। 
  • माधव ने कहा है कि सोशल मीडिया इतना पावरफुल बन चुका है कि इससे सरकार गिर जा रही है, ये ट्रेंड तानाशाही की ओर ले जाती है। 
  • उन्होंने कहा कि वर्तमान कानून सोशल मीडिया हैंडल करने में अपर्याप्त हैं इसलिए केंद्र सरकार इसे रेगुलेट करने के लिए नियम-कानून बनाने पर काम कर रही है। 
  • उन्होंने कहा संवैधानिक दायरों में रहकर रेगुलेट करने की जरूरत है, माधव का ये बयान ऐसे वक्त पर आया जब सरकार और ट्विटर के बीच में विवाद चल रहा है। 
यह भी पढ़े: गोदी मीडिया का एक और झूठ पकड़ा गया! WHO ने योग गुरू की कोरोनिल को कोई अप्रूवल और सर्टिफ़िकेट नहीं दिया