ये BJP है, ये उनकी जनसभा है और यहां इनकी पावरी हो रही- TMC ने भाजपा पर किया कटाक्ष 

  • इन दिनों सोशल मीडिया पर 'पावरी हो रही है' वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसका असर राजनीति में भी पड़ गया है। 
  • पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव से पहले सियासी माहौल और तल्ख हो चुका है, BJP और TMC आमने-सामने हैं। 
  • इस बीच अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से BJP पर जोरदार कटाक्ष किया। 
  • TMC ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ये BJP है, ये उनकी जनसभा है और यहां उनकी पावरी हो रही। 
  • TMC ने  भाजपा की सार्वजनिक बैठक की एक तस्वीर साझा की जिसमें खाली कुर्सियाँ दिखाई दे रही। 
यह भी पढ़े: गोदी मीडिया का एक और झूठ पकड़ा गया! WHO ने योग गुरू की कोरोनिल को कोई अप्रूवल और सर्टिफ़िकेट नहीं दिया