गोदी मीडिया का एक और झूठ पकड़ा गया! WHO ने योग गुरू की कोरोनिल को कोई अप्रूवल और सर्टिफ़िकेट नहीं दिया

  • 19 फरवरी को एक खबर सामने आई थी कि WHO ने पतंजालि की कोरोनिल को कोरोना वायरस के इलाज के लिए अप्रूवल दे दिया है.
  • इसका दावा न्यूज़ नेशन, न्यूज़ 18, जियो न्यूज़ और टीवी9 गुजराती पर भी किया गया कि कोरोनिल को WHO की मंज़ूरी मिल गई है.
  • जैसे ही ये दावा फैलने लगा, पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर बालकृष्ण ने ट्वीट किया कि DCGI भारत सरकार ने कोरोनिल को GMP से स्वीकृत CPP प्रदान किया था. CPP लाइसेंस WHO GMP क्वालिटी अप्रूवल के अनुरूप ही दिया गया है.
  • मतलब अगर कोई कम्पनी पतंजलि की कोरोनिल आयात करना चाहती है तो वो पतंजलि से कहेगी कि वो DCGI द्वारा जारी किया गया CPP उपलब्ध करवाए.
  • CPP जारी किये जाने में WHO की कोई भूमिका नहीं होती है. संयुक्त राष्ट्र संगठन ने साफ़ शब्दों में कहा है कि उसके प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल किया जाना गैर कानूनी है.
यह भी पढ़े- दिल्ली दंगों के सालभर बाद भी साजिशकर्ता आजाद, गिरफ्तार हुए छात्र नेता और कार्यकर्ता