दिल्ली दंगों के सालभर बाद भी साजिशकर्ता आजाद, गिरफ्तार हुए छात्र नेता और कार्यकर्ता

  • आज से एक साल पहले दिल्ली में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था, जिसका अंत दिल्लों दंगों के रूप में हुआ.
  • आपको बता दें, 23 फरवरी से 26 फरवरी 2020 के बीच हुए दंगों में 53 लोंगों की मौत हुई. 13 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया गया.
  • इस हलफनामें के मुताबिक, मारे गए लोगों में से 40 मुसलमान और 13 हिंदू थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 751 एफआई भी दर्ज की. FIR 59 इसी के बारे में है.
  • इस पूरे दंगे को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच का कहना है कि इन दंगों के पीछे एक गहरी साज़िश थी.
  • इन एफआईआर में उन छात्रों नेताओं के नाम शामिल हैं जो दिल्ली में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों में प्रमुख थे.
    यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश के बागपत में 7 साल की मासूम के साथ हैवानियत, दुष्कर्म के बाद की हत्या