उन्नाव कांड: हत्यारा लंबू बोला- सिर्फ एक को मारना चाहता था लेकिन तीनों ने जहर पी लिया

  • उन्नाव में दो दलित लड़कियों की मौत और एक लड़की की हालत गंभीर होने के बाद से चर्चा का विषय बने सनसनीखेज कांड का शुक्रवार को खुलासा हो गया।
  • वारदात को अंजाम देने वाले विनय कुमार उर्फ लंबू को उसके नाबालिग दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और घटना की पूरी जानकारी ल ली है। 
  • पुलिस ने बताया कि तीन लड़कियों में से एक रागिनी से लंबू एकतरफा प्यार करता था, लेकिन रागिनी ने उसका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था, जिससे लंबू नाराज था। 
  • नाराज लंबू ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी, वह केवल रागिनी को मारना चाहता था, लेकिन काजल और कोमल की मौत हो गई, रागिनी का इलाज चल रहा है।
  • मामले का खुलासा करते हुए आईजी ने बताया कि सर्विलांस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को पाठकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। 
यह भी पढ़े: आम आदमी के बजट में लगी आग, "महँगाई का विकास" कर रही मोदी सरकार, राहुल ने कसा PM पर तंज