आम आदमी के बजट में लगी आग, "महँगाई का विकास" कर रही मोदी सरकार, राहुल ने कसा PM पर तंज 

  • देश मे पेट्रोल, डीजल, रिसोई गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार बढौतरी हो रही है, सरकार दोनों हाथों से आम आदमी की जेब खाली कर रही। 
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बीच एक बार फिर ट्वीट के जरिए PM नरेंद्र मोदी पर बढ़ती महँगाई को लेकर हमला बोला हैं। 
  • उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार महँगाई का विकास कर रही है, उन्होंने सरकार से दामों में कमी करने की अपील भी की है। 
  • राहुल ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है, कोरोना के साथ महंगाई से भी जूझ रही है जनता। 
  • उन्हों कहा कि ईंधन के दामों में बढ़ोतरी से रसोई के बजट में आग लग गई है, डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ा है, जिससे सब्जियों के दाम बढे। 
यह भी पढ़े: MP: CM योगी की राह पर चले CM शिवराज, होशंगाबाद जिले का नाम अब होगा नर्मदापुरम