MP: CM योगी की राह पर चले CM शिवराज, होशंगाबाद जिले का नाम अब होगा नर्मदापुरम

  • MP में भी अब शहरों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है, CM शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम बदलने की घोषणा की। 
  • शुक्रवार को CM शिवराज ने ऐलान किया कि होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा, CM ने कहा कि नर्मदा नदी प्रदेश की जीवन रेखा है। 
  • पिछले साल दिसंबर में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने होशंगाबाद का नाम बदलने की मांग की थी, होशंगाबाद मध्य प्रदेश का प्रमुख शहर है। 
  • रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि कब तक लुटेरे हुशंगशाह के नाम से होशंगाबाद को पहचाना जाएगा, उन्होंने नाम बदलकर नर्मदापुर रखने की मांग की थी। 
  • होशंगाबाद नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित है, इसकी स्थापना मांडू के द्वितीय राजा सुल्तान हुशंगशाह गौरी ने पन्द्रहवी शताब्दी में की थी। 
यह भी पढ़े: नीति आयोग की बैठक आज, मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी