प्रतियोगियों के पक्ष में उतरे तेजस्वी, बोले- बिहार में कोई ऐसी परीक्षा नहीं जिसमे न हुई हो धांधली

  • राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश  सरकार पर पेपर लीक और परीक्षाओ में धांधली करवाने का आरोप लगाया है। 
  • विधानसभा में उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी कौन सी परीक्षा है जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता? 16 वर्षों की एनडीए सरकार ने शिक्षा का मज़ाक बना कर दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है।
  • तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं हुई जिसमें इस सरकार ने धांधली ना की हो। कोरोना में पूरे साल स्कूलों में पढ़ाई नहीं हुई ऊपर से बिना तैयारी करवाए परीक्षा ली जा रही है। 
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तक हुए मैट्रिक के तीनों में से तीनों पेपर लीक हो चुके है लेकिन सीएम और शिक्षा मंत्री को इसकी जानकारी ही नहीं। सब हमें ही बताना पड़ता है।
  • वहीं, उन्होंने विधानसभा में किसानों की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सवेंदनहीन NDA सरकार के पास शोक संदेश पढ़ कर 2 मिनट मौन रहने का भी समय नहीं है।
 यह भी पढ़े:- दिशा रवि के समर्थन में आई ग्रेटा, कहा- शांतिपूर्ण प्रदर्शन सबका अधिकार