पंजाब निकाय चुनाव में भाजपा की हार पर अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया, कहा- दमदार वापसी करेंगे
पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है, वहीं इस चुनाव में भाजपा, अकाली दल और आम आदमी पार्टी औंधे मुंह गिरी है।
चुनाव में मिली हार पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी पंजाब में आने वाले समय में दमदार वापसी करेगी, अभी तक उनका रोल कम था।
उन्होंने कहा कि बीजेपी पंजाब में हमेश अकाली दल के साथ गठबंधन में रही हैं, इस वजह से उनकी सीटे कम आई है मगर आने वाले समय में हम अपनी पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में जीत दर्ज की है। हमने जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, राजस्थान, मध्य प्रदेश, लेह-लद्दाख में सरकार बनाई है।
बता दें, पंजाब चुनाव में कुछ भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होने रातों-रात ईवीएम की मशीनों को बदला है और गड़बड़ी की है।