नितिन राउत का सीएम योगी पर वार,कहा- यूपी में बढ़ रहे दलितों पर अत्याचार, पीड़िता को मुंबई भेजे हम इलाज कराएगें
यूपी के उन्नाव में 2 दलित लड़कियों की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर बनी हुई है, इस घटना से पूरे देश की सियासत गर्म है.
महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने यूपी सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने यह कहकर अपना पक्ष रखा कि ऐसा लगता है कि राज्य में जंगल राज के अलावा और कुछ नहीं है.
नितिन राउत ने कहा, "एक तरफ जहां भाजपा बेटी बचाओ के नारे लगाती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं."
उन्होंने कहा कि हाथरस के दर्द को अभी कोई भूला नहीं था अब उन्नाव की घटना ने लोगों को हिला दिया है जहां तीन लड़कियों को जहर दिया गया, जिनमें से 1 की हालत गंभीर है.
राउत ने कहा, "यूपी में दलितों पर अत्याचार का ग्राफ बढ़ रहा है. मैं योगी सरकार से अनुरोध करता हूं कि लड़की को एयरलिफ्ट करके मुंबई भेजा जाए. हम बच्ची का सबसे अच्छा इलाज करेंगे."