अमित शाह की कथनी और करनी में अंतर! कहा-घुसपैठियों को करेंगे बाहर, अब उन्हीं के घर खाया खाना
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है, बीजेपी ने भी इस बार दो सौ से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।
इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर है, उन्होंने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की और कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।
इस दौरान अमित शाह ने बांग्लादेशी प्रवासियों को लुभाने के लिए उनके घर खाना खाया। इससे साबित हो रहा है कि अमित शाह की कथनी और करनी में अंतर आ गया है।
साथ ही अमित शाह ने बंगाल में महिला वोटरों को अपनी तरफ करने के इरादे से ऐलान किया कि अगर यहां बीजेपी की सरकार बनी तो महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा।
हर वर्ग को लुभाने की कोशिश में शाह ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आते ही किसानों को फसल का सही दाम मिलेगा और आदिवासियों को रहने के लिए कट मनी नहीं देनी पड़ेगी।