यूपी में गहराया जाति का 'जंजाल', श्मशान घाट को भी अगड़ी-पिछड़ी में बांटा

  • देश का संविधान में सब नागरिकों को एक समान अधिकार दिया गया है, मगर यूपी में योगी के रामराज्य में अब भी जातीय भेदभाव चरम सीमा पर है। 
  • आए दिन मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं सामने आ रही है ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर के पहासू का है जहां श्मशान को ही दो हिस्सों में बांट दिया गया। 
  • एक तरफ स्वर्ण जाति के लोगों ने श्मशान पर कब्ज़ा किया है और दूसरी तरफ दलितों को शव जलाने की अनुमति दी गई है। गांव वालों का कहना है कि पंचायत चुनाव के कारण ऐसा किया गया है।
  • जैसे ही यह मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा वहां हड़कंप मच गया। अधिकारी का कहना है कि वीडियो द्वारा हमे जानकारी मिली है और इस मामले जांच चल रही है। 
  • वहीं एक ग्रामीण का कहना है कि श्मशान बनने के छह महीने बाद ही यह दो हिस्सों में बंट गया था। एक तरफ स्वर्ण तो दूसरी तरफ दलितों के शव जलाए जाते है। 
यह भी पढ़े:- UP: 2 लाख से ज्यादा शिक्षक पद खाली लेकिन सरकार रोजी रोटी रोजगार की जगह प्रचार से भर रही युवाओं के पेट