UP: 2 लाख से ज्यादा शिक्षक पद खाली लेकिन सरकार रोजी रोटी रोजगार की जगह प्रचार से भर रही युवाओं के पेट 

  • उत्तर प्रदेश में कुल 7,52,839 में से 2,17,481 शिक्षक पद खाली पड़े है, लेकिन योगी सरकार झूठे दावों के साथ प्रचार पर प्रचार किए जा रही है। 
  • देशभर के बेरोज़गार युवाओं की एक सशक्त आवाज़ ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम ने इस मुद्दे पर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। 
  • उन्होंने कहा कि CM योगी कह रहे कि नुकरिया है लेकिन लोग लायक नहीं है, उन्होंने कहा कि सरकार प्रचार तंत्र के सहारे लोगों को गुमराह कर रही है। 
  • उन्होंने CM योगी से पूछा कि यूपी से लेकर दिल्ली मेट्रो में प्रचार चल रहा कि ढाई करोड़ रोजगार दिए गए, तो युवा सड़क पर क्यों हैं । 
  • उन्होंने कहा कि योगी सरकार बताए कि आखिर दावे आते कहां से हैं और सरकार ढ़ाई करोड़ नौकरी देने जैसे झूठे आंकड़े कहां से लाती है। 
यह भी पढ़े: उन्नाव घटना से बॉलीवुड आक्रोशित, स्वरा बोलीं- और क्या होना बाकी है, राष्ट्रपति शासन लागू हो