उन्नाव घटना से बॉलीवुड आक्रोशित, स्वरा बोलीं- और क्या होना बाकी है, राष्ट्रपति शासन लागू हो

  • यूपी के उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में जब से दो नाबालिग लड़कियों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है, तब से योगी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। 
  • यूपी के कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, विपक्ष तो निशाना साध ही रहा है, बॉलीवुड का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है। 
  • स्वरा भास्कर से लेकर ऋचा चड्ढा तक, कई सेलेब्स ने इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा की है और कइयों ने सीधे सीएम योगी का इस्तीफा मांगा है। 
  • स्वरा ने ट्वीट में लिखा है- महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के बाद भी जब दोषियों को सजा नहीं मिलती है, तब उन्नाव जैसी घटनाएं होती हैं। 
  • स्वरा ने लिखा है- उत्तर प्रदेश में और क्या होना बाकी है कि अजय बिष्ट की सरकार का इस्तीफ़ा मांगा जा सके और राष्ट्रपति शासन लागू हो। 
यह भी पढ़े: उन्नाव: क्या आज भी बेटियों के शव ज़बरदस्ती जला दिए जाएँगे? पत्रकार बोलीं- मीडिया ही दिला सकता है न्याय