उन्नाव: क्या आज भी बेटियों के शव ज़बरदस्ती जला दिए जाएँगे? पत्रकार बोलीं- मीडिया ही दिला सकता है न्याय 

  • उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार रात अचेतावस्था में तीन दलित किशोरियां खेत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं, 2 की मौत हो चुकी और 1 वेंटीलेटर पर है।
  • घटना के बाद सकते में आई पुलिस ने घटनास्थल को कब्जे में ले लिया है, पीड़ित परिवार को नजर बंद कर दिया है और मीडिया को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।
  • इस पर पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट कर CM योगी से सवाल किया कि क्या आज रात भी बेटियों के शव उन्नाव में ज़बरदस्ती जला दिए जाएँगे? सारे सबूत मिटा दिए जाएँगे?
  • उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या आज की रात बेटियों को ही दोषी बता दिया जाएगा? क्या आज की रात इसे अंतर्राष्ट्रीय साज़िश बना दिया जाएगा?
  • उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोदी मीडिया की महिला पत्रकारों को तो बेटियों का साथ देना चाहिए क्योंकि मीडिया ही बेटियों को न्याय दिला सकता है।
यह भी पढ़े: हाथरस की तरह उन्नाव में लीपापोती नहीं कर सकती सरकार, CM योगी चुप्पी तोड़े वरना रावण करेगा उन्नाव कूच