हाथरस की तरह उन्नाव में लीपापोती नहीं कर सकती सरकार, CM योगी चुप्पी तोड़े वरना रावण करेगा उन्नाव कूच
यूपी के उन्नाव जिले में दलित लड़कियों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, दो लड़कियों की मौत हो चुकी है जबकि तीसरी जिंदगी की जंग लड़ रही है।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा, उन्नाव केस की एकमात्र गवाह बची बच्ची को बेहतर इलाज मिलना सबसे जरूरी है, बच्ची को तत्काल एयर एंबुलेंस से AIIMS दिल्ली लाया जाए।
उन्होंने CM योगी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि सरकार समझ ले, उन्नाव में वो नहीं दोहराने दिया जाएगा जो हाथरस में हुआ, हाथरस की तरह उन्नाव में लीपापोती नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने योगी सरकार से कहा कि हाथरस की घटना में योगी जी ने बेटी को दिल्ली रेफ़र करने में बहुत देर लगाई थी हमारी माँग उन्नाव की बेटी के जीवन की सुरक्षा के लिए है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार माँग मानने में देरी कर रही है, जबकि ये सबसे जरूरी कदम है, CM चुप्पी तोड़े वरना अब मजबूरी में एक ही रास्ता बचेगा कि भीम आर्मी उन्नाव कूच करे।