उन्नाव: अगर योगी सरकार में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो तीनों दलित बहनों को न्याय जरूर मिलेगा- मेवानी

  • उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित लड़कियों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, अब दलित नेता एवं गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी योगी सरकार की आलोचना की है
  • मेवानी ने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा कि पीड़ित बहनों का शव तब तक स्वीकार न करें जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और SIT का गठन नहीं होता। 
  • उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो हर कीमत में उस पीड़िता को बचाए जो जीवन के लिए जंग लड़ रही है। 
  • उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की कि जिस तरह की हैवानियत यूपी में चल रही  संविधान की धज्जिया उड़ाई जा रही उसके खिलाफ खड़े हों 
  • बता दें कि खेत में तीन दलित नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली थीं, जिसमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि एक का इलाज चल रहा है। 
यह भी पढ़े: उन्नाव: योगी का राज बना बेटियों के लिये कब्रगाह, AAP नेता बोले- आज नहीं बोला तो कल तुम्हारा नंबर है