उन्नाव: योगी का राज बना बेटियों के लिये कब्रगाह, AAP नेता बोले- आज नहीं बोला तो कल तुम्हारा नंबर है 

  • उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित लड़कियों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, ट्विटर पर #Save_Unnao_Ki_Beti ट्रेंड कर रहा है। 
  • भीम आर्मी, कांग्रेस से लेकर AAP तक ने योगी सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है, इस बीच अब AAP नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया है। 
  • उन्होंने ट्वीट कर लिखा कब तक चुप रहोगे? आज उन्नाव है, कल तुम्हारा जिला होगा, आज दलित बेटियाँ बंधी मिली हैं कल तुम बंधे मिलोगे।
  • संजय सिंह ने कहा कि ये याद रखना जरूरी है कि मूक दर्शक बन कर बर्बादी का तमाशा देखने वालों को इतिहास कायर कहता है।
  • उन्होंने कहा कि योगी का राज बेटियों के लिये क़ब्रगाह बन गया है लेकिन मुझे कितना भी डराओ, धमकाओ मैं बेटियों के साथ हूँ। 
यह भी पढ़े: दलितों के लिए नर्क बना यूपी! खेत में बंधी मिली तीन दलित लड़कियां, दो की मौत, एक की हालत गंभीर