पश्चिम बंगाल: ममता सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला, हमलावरों की धरपकड़ तेज

  • बंगाल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच किसी न किसी बात को लेकर आपस में झड़प होती ही रहती है। 
  • इसी बीच खबर है कि रात करीब 10 बजे श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन स्टेशन पर कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर  अचानक हमला हो गया। 
  • हादसे के बाद मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनके पैरों और पेट के निचले हिस्से में काफी चोटें आई हैं और उन्हें जल्द कोलकाता के किसी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। 
  •  मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मंत्री के साथ मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और दो अन्य लोग भी थे, उन्हें जंगीपुरा उप संभागीय अस्पताल ले जाया गया है।
  • बता दें, इस घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं टीएमसी ने इसके लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जिम्मेदार ठहराया है। 
यह भी पढ़े: सरकार के दिमाग में गलत फितूर है, एक बार फिर छेड़खानी कर के देखे- आंदोलन में कम होती भीड़ पर बोले टिकैत