सरकार के दिमाग में गलत फितूर है, एक बार फिर छेड़खानी कर के देखे- आंदोलन में कम होती भीड़ पर बोले टिकैत

  • केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 3 महीने होने वाले हैं, किसान नेता मीडिया के जरिए अपनी बात सरकार तक पहुंचाने में लगे हैं।
  • इस बीच एक टीवी शो में किसान नेता राकेश टिकैत से पूछा गया कि क्या आंदोलन का प्लान फेल हो रहा, सीमाओं पर किसानों की भीड़ कम दिख रही है।
  • इस पर टिकैत ने कहा कि ये कम नहीं बहुत बड़ी संख्या है, किसानों को अपने खेत का काम भी देखने है, जब जरूरत पड़ेगी वापिस आ जाएंगे।
  • टिकैत ने कहा कि ये सरकार के दिमाग में गलत फितूर हैं, सरकार छेड़खानी कर के देखे, किसान अपने खेत का काम करते हुए यहां भी रहेगा।
  • टिकैत ने कहा कि सरकार खुश हो रही होगी कि भीड़ कम हो रही पर ये भी ध्यान दें कि आंदोलन दिल्ली में भी चलेगा और दिल्ली के बाहर भी चलेगा।
यह भी पढ़े: ये किसान नहीं देशद्रोही हैं, सच्चे किसान रिपब्लिक टीवी को बंद कराने की कोशिश ना करते- चीख कर बोले अर्नब