TMC से बाहर निकलते ही सीएम ममता पर बरसे दिनेश त्रिवेदी, कहा- पूंजीपतियों के हाथ मे पार्टी
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले TMC में उथल-पुथल मची हुई है। एक-एक करके सभी नेता सीएम ममता का साथ छोड़ रहे है।
इसी कड़ी में अब बंगाल के एक और नेता दिनेश त्रिवेदी ने सदन से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि मुझे अब टीएमसी में घुटन महसूस हो रही है।
पार्टी से इस्तीफा देते ही दिनेश त्रिवेदी ने सीएम ममता पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि टीएमसी में अनुशासन नाम की कोई बात नहीं बची है।
उन्होंने कहा कि टीएमसी अब सीएम ममता बनर्जी की पार्टी नहीं रही बल्कि इस पर कुछ पूंजीपतियों ने कब्जा कर लिया है, और वो अपनी मनमर्जी करते है।
दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मेरे लिए देश हित से बढ़कर कुछ नहीं है, मुझे पार्टी हित या देश हित में से किसी एक को चुनना होगा। इसलिए मैंने देश हित के लिए पार्टी छोड़ दी।