राहुल के चीनी घुसपैठ के बयान पर रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई, कहा- किसी भी क्षेत्र में चीन का कब्जा नहीं
भारत और चीन समझौते को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भारत सरकार को घेर रहे हैं, उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जवानों के बलिदान का अपमान किया है.
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत की जमीन चीन को सौंप दी है, हमारे पीएम कायर हैं. जिन्होंने चीन के सामने अपना सर झुका दिया है.
राहुल गांधी के इस बयान को रक्षा मंत्रालय ने बेबुनिया बताते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच जो समझौता हुआ है उसके परिणामस्वरूप किसी भी इलाके पर दावा नहीं छोड़ा है.
रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत की धारणा के मुताबिक वास्तविक नियंत्रण रेखा फिंगर आठ पर है, ना कि फिंगर चार पर है और भारत ने निरंतर फिंगर 8 तक गश्त करने के अपने अधिकार को इस्तेमाल किया है.
वहीं, मंत्रालय ने बताया कि भारत का कोई भी टुकड़ा चीन को नहीं सौंपा गया, बल्कि एलएसी का सम्मान किए जाने को लागू किया गया और किसी भी तरह के होने वाले बदलाव को हमने रोका है.